Home वाराणसी वाराणसी कमिश्नरेट के 11 दरोगाओं का तबादला, दालमंडी सहित बदले गए 6 चौकी प्रभारी

वाराणसी कमिश्नरेट के 11 दरोगाओं का तबादला, दालमंडी सहित बदले गए 6 चौकी प्रभारी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के कशी जोन में डीसीपी गौरव बंशवाल ने 11 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर है. जिसमे दो महिला दरोगा भी शामिल है. चौकी प्रभारी सोनिया (सिगरा) रहे रणजीत श्रीवास्तव को एसएसआई थाना चेतगंज बनाया है. वहीं अनुकम्पा के आधार पर चौकी प्रभारी रामनगर (कस्बा) रहे राकेश कुमार को प्रभारी आईजीआरएस काशी जोन बनाया है. वहीं दालमंडी (चौक) चौकी प्रभारी रहे कुमार गौरव सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा (रामनगर) बनाया गया है.

Ad Image
Ad Image

डीसीपी काशी जोन ने थाना कोतवाली पर तैनात दरोगा पवन पांडेय को चौकी प्रभारी सोनिया (सिगरा ) बनाया गया है, चौकी प्रभारी सरैया (जैतपुरा) रहे कृष्ण कुमार गुप्ता को एसएसआई आदमपुर थाना बनाया गया है. थाना जैतपुरा पर तैनत रहे दरोगा संदीप सिंह को चौकी प्रभारी सरैया बनाया गया है. थाना कोतवाली तैनात दरोगा भृगुपति त्रिपाठी को चौकी प्रभारी दालमंडी बनाया गया है.

Ad Image
Ad Image

इसके आलावा चौकी प्रभारी सप्तसागर रहे दरोगा रवि पांडेय को थाना कोतवाली से अटैच किया गया है. चौकी प्रभारी कबीरचौरा (कोतवाली) शिवस्वरूप पांडेय को चौकी प्रभारी सप्तसागर बनाया गया है. प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी लंका पर तैनात रही महिला दरोगा निहारिका साहू को चौकी प्रभारी कबीरचौरा बनाया गया है. थाना चेतगंज पर तैनात महिला दरोगा शिप्रा सिंह को प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी लंका बनाया गया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment