Home एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने चार अपराधियों को किया जिलाबदर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने चार अपराधियों को किया जिलाबदर

वाराणसी, भदैनी मिरर। एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा की कोर्ट ने कमिश्नरेट के चार अपराधियों को यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 (1) के तहत जिला बदर की कार्रवाई की है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा की कोर्ट ने मुख्तार अली निवासी ईटहा (बड़ागांव) को 1 माह के लिए जिला बदर किया है. मुख्तार के ऊपर बड़ागांव में पांच मुकदमें पंजीकृत है.
वहीं, लवकुश मौर्या उर्फ लखन्दर निवासी महगांव (राजातालाब) को 2 माह के लिए जिलाबदर किया है. इसके ऊपर गौ हत्या निवारण और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत राजातालाब में दो मुकदमें दर्ज है.

कमिश्नरेट कोर्ट ने जावेद उर्फ मेट्रो उर्फ इमरान निवासी हरहुआ डीह (बड़ागांव) को 2 माह के लिए जिला बदर किया है. इस पर लूट और चोरी के साथ ही यूपी गैंगस्टर के तहत तीन एफआईआर बड़ागांव थाने में दर्ज है.
इसके साथ ही जय प्रकाश देववंशी निवासी पैगंबरपुर पंचकोसी (सारनाथ) को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. इसके ऊपर जौनपुर और वाराणसी में लूट सहित आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर के तहत 7 मुकदमें दर्ज किए गए है.